जगदलपुर
बजरंग दल के विरोध के बाद सिनेमा हॉल प्रबंधन ने ढंका अश्लील पोस्टर

जगदलपुर। स्कूल के पास स्थित सिनेमा हॉल के द्वारा सड़क की तरफ अश्लील पोस्टर टांगे जाने पर बजरंग दल के तीखे विरोध के बाद सिनेमा हॉल प्रबंधन ने उस पोस्टर को ढंक दिया है ।

सनद रहे कि इस सिनेमा हाल के पास एक स्कूल स्थित तथा पुलिस विभाग के आला अफसरों का ऑफिस भी ।

बजरंग दल ने स्कूल के पास ऐसे अश्लील का विरोध करते हुये ,नगर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन भी सौंपा था ,जिसके बाद सीएसपी ने इस विषय मे सिनेमा हॉल को पोस्टर तत्काल हटाने के निर्देश दिये थे ।