Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-कोरबा के संप्रेषण गृह से दो अपचारी बालक फरार, मारपीट और चोरी के हैं आरोपी

छत्तीसगढ़-कोरबा के संप्रेषण गृह से दो अपचारी बालक फरार, मारपीट और चोरी के हैं आरोपी

by

कोरबा.

कोरबा में चोरी और मारपीट के मामले में दो अपचारी कोरबा के रिसदी  स्थित बाल संप्रेषण गृह से फरार हो गए। पड़ोसी जिला नवागढ़ और बलौदा बाजार जिले के रहने वाले यह दोनों अपचारी काफी समय से यहां थे। बताया जा रहा है कि सुरक्षा के लिए लगाए गए होमगार्ड पुरुषोत्तम कुमार को चकमा देकर यह दोनों यहां से भाग निकले। इस घटना के बाद बालगृह में हड़कप मच गया और इसकी सूचना महिला बाल विकास विभाग और सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई।

विभिन्न प्रकार के आपराधिक मामलों में भूमिका निभाने वाले नाबालिकों को जेल के बजाय संप्रेषण गृह में रखने की व्यवस्था की गई है। आईसीडीएस की देखरेख में बाल संरक्षण गृह कोरबा नगर के रिसदी क्षेत्र में चल रहा है। जानकारी के अनुसार यहां पर नवागढ़ और बलौदा बाजार क्षेत्र के दो अपचारी को मारपीट और चोरी के प्रकरण में रखा गया था। परिसर में सुरक्षा के लिए होमगार्ड की तैनाती की गई है और इसी को चकमा देने के साथ यह अपचारी फरार हो गए। इसकी जानकारी होने पर पुलिस को अवगत कराया गया। मामला गंभीर था इसलिए पुलिस के साथ-साथ संचालन से जुड़े हुए आईसीडीएस के अधिकारियों ने यहां का जायजा लिया। एडिशनल एसपी नेहा वर्मा ने बताया कि प्रकरण में अगली कार्रवाई की जा रही है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही संबंधित विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अन्य लोगों का बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।वहीं पुलिस इस मामले में अपचारी बालक के परिजन से संपर्क कर रही है वहीं इसके अलावा बस स्टैंड रेलवे स्टेशन और आसपास खोजबीन में जुट गई है। यह कोई पहली बार नहीं हुआ है जबकि बाल संप्रेषण गृह से अपचारियों के भागने की घटना हुई है। इससे पहले भी ऐसे मामले प्रकाश में आ चुके हैं और तब भी इसी प्रकार के सवाल खड़े हुए हैं की आखिर सुरक्षा किस प्रकार से काम कर रही है।

You may also like

Leave a Comment