Home राज्य 3 महीने में नियुक्ति वाले एलान पर क्यों भड़के बाबूलाल मरांडी

3 महीने में नियुक्ति वाले एलान पर क्यों भड़के बाबूलाल मरांडी

by

रांची। झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन द्वारा अगले तीन माह में नियुक्ति करने की बात को साजिश बताया है।बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य के युवा और बेरोजगार इस सरकार की नीति और नीयत को समझ चुके हैं। पांच लाख नियुक्ति प्रतिवर्ष, बेरोजगारी भत्ता का झांसा देकर सत्ता में सरकार ने युवाओं को ठगा है।बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अपने पहले पार्ट में नियुक्ति वर्ष की घोषणा करके युवाओं को निराश किया है। जेएसएससी द्वारा जारी चुनावी परीक्षा कैलेंडर में दो-तीन माह बाद की संभावित परीक्षा तिथि घोषित करना चम्पाई सोरेन सरकार की साजिश है।

बाबूलाल ने आरोप लगाया कि सरकार विधानसभा चुनाव तक युवाओं के आक्रोश दबाकर उन्हें गुमराह करना चाहती है। सरकार की नियत साफ होती तो जेएसएससी, सीजीएल की परीक्षा 15 दिनों के अंदर सम्पन्न करा ली जाती।उन्होंने कहा कि सरकार के अधीन दो आयोगों द्वारा जानबूझकर कभी जल्दीबाजी तो कभी विलंब करना इनके सुनियोजित साजिश को दर्शाता है। युवा सरकार की इस चुनावी परीक्षा कैलेंडर के झांसे में नहीं आएं।आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित संसद भवन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

You may also like

Leave a Comment