29
मंगलुरु में बुधवार को निर्माणाधीन भवन में मिट्टी धंसने से दो मजदूर दब गए। जिसके बाद एक मजदूर को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया, जबकि दूसरे को निकालने के लिए बचाव कार्य किया जा रहा है। बालमट्टा रोड के पास हादसा उस वक्त हुआ जब भवन निर्माण का काम किया जा रहा था।दक्षिण कन्नड़ के डिप्टी कमिश्नर मुल्लई मुहिलन ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मिट्टी धंसने से दो मजदूर फंस गए। हालांकि उनमें से एक मजदूर को बाहर निकाल लिया गया है। जबकि दूसरे मजदूर को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।