26
मानसून के मौसम ने भारत में दस्तक दे दी है। ऐसे में अक्सर हम छोटे या बड़े आउटिंग का प्लान करते हैं। अगर आप भी किसी ऐसी ड्राइव पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो पहले अपने शहर में पेट्रोल-डीजल क नई कीमतों के बारे में जरूर जान लें। पेट्रोल की कीमतों में उतार-चढ़ाव होना आम बात है। फिलहाल जुलाई महीने के चौथे दिन तेल की कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव नहीं दिखाई दिया है।बता दें कि तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे फ्यूल की कीमतों को अपडेट करते हैं। बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सीधा प्रभाव क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमतों का पड़ता है। इसके साथ ही राज्य सरकार अपने-अपने राज्यों में फ्यूल की कीमतों पर वैट(VAT) लगाती है। इससे हर शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती है।