बस्तर
आपसी विवाद में CRPF जवान ने चलाई साथियों पर गोली ,4 जवानों की मौत ,3 गम्भीर रुप से घायल

सुकमा । आज सुबह तकरीबन 3 बजे सुकमा जिले के मरईगुड़ा का लिंगनपल्ली कैम्प गोलियों की आवाज से गूंज उठा ,पर ये कोई नक्सली हमला न होकर CRPF जवानों के आपसी विवाद पर चली गोलियों की आवाज थी ।

पूरा मामला ये है कि जवान रितेश रंजन का अपने साथी जवानों के साथ किसी बात पर विवाद हो गया जिसके बाद जवान रितेश रंजन ने अपनी रायफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी ,जिसके कारण कांस्टेबल धनजी ,कांस्टेबल राजीब मंडल ,कांस्टेबल राजमणि यादव और जवान धर्मेंद्र कुमार की अस्पताल ले जाते वक्त मृत्यु हो गई ।इसके अलावा 3 जवान गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें तेलंगाना के भद्राचलम ले जाया गया है ।

IG सुंदरराज पी. ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि इस समूची घटना के जांच के आदेश दे दिये गये हैं ।