Home राज्यछत्तीसगढ़ भाजपा सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

भाजपा सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

by

मनेन्द्रगढ

प्रदेश की भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों व बिजली की दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के द्वारा संयुक्त रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी  के नेतृत्व में  सोमवार को प्रातः 11:00 बजे से मनेंद्रगढ़ तहसील कार्यालय के समीप पीपल झाड़ के नीचे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया .

प्रदेश के राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सोपा गया । इस अवसर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी के मौजूदगी में  नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, निर्वाचित पार्षद, मनोनीत पार्षद, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्य, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर के पदाधिकारी व सदस्य, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के पदाधिकारी व सदस्य, महिला कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्य, कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी व सदस्य, युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्य, एनएसयूआई के पदाधिकारी व सदस्य, कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व सदस्य सहित सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

You may also like