Home राज्य विद्यार्थी की आत्महत्या के बाद अब एलडी इंजीनियरिग कॉलेज के होस्टेल में लगेंगे सीसीवीटी

विद्यार्थी की आत्महत्या के बाद अब एलडी इंजीनियरिग कॉलेज के होस्टेल में लगेंगे सीसीवीटी

by

अहमदाबाद | शहर की विख्यात एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज में एक विद्यार्थी की आत्महत्या की घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन ने बड़ा फैसला किया है| जिसके मुताबिक कॉलेज के होस्टेल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे| हांलाकि दो साल पहले ही सीसीटीवी लगाने का निर्णय किया गया था, लेकिन विद्यार्थियों के विरोध के चलते इसे टाल दिया गया| बता दें कि दो दिन पहले ही अहमदाबाद की एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज में कैमिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थी उर्विन चूहिया ने होस्टेल में आत्महत्या कर ली थी| इसी माह हुई परीक्षा में उर्विन चूहिया मोबाइल के साथ पकड़ा गया था और उसके बाद से वह अपने भविष्य को लेकर अवसाद में था| जिसे देखते हुए उसके दोस्त ज्यादातर समय तक उर्विन के साथ ही रहते थे| लेकिन दो दिन पहले उर्विन ने होस्टेल के एक रूप में गले और हाथ में ब्लैड मारकर आत्महत्या कर ली थी| होस्टेल की किसी भी लॉबी में एक भी सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से पुलिस को जांच में काफी दिक्कतें आईं| दूसरी ओर उर्विन चूहिया के परिजनों ने भी होस्टेल में सीसीटीवी नहीं होने पर सवाल उठाए थे| साथ ही आरोप लगाया था कि होस्टेल में नशे की महफिल लगती थी और इसके लिए कॉलेज प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया था| इस पर एलडी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिन्सिपल ने कहा कि दो साल पहले ही होस्टेल में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया गया था| लेकिन तब विद्यार्थियों ने अपनी निजता का हवाला देते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने का विरोध किया था| विरोध के चलते सीसीटीवी कैमरे लगाना टाल दिया गया था| लेकिन अब विद्यार्थी की आत्महत्या की घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन ने होस्टेल में सीसीटीवी लगाने का फैसला किया है| विद्यार्थी अगर विरोध भी करते हैं तब भी कैमरे लगाए जाएंगे|

You may also like