बिलासपुर । सिविल लाइन क्षेत्र के तंत्रा बार में बाउंसरों और युवकों के बीच विवाद हुआ है। जानकारी के मुताबिक कल देर रात तक बार को खोलकर शराब परोसने वाले तंत्रा बार में शराब की बोतले ऊपर से नीचे फेकी गई जिसके बाद नीचे से भी शराब की बोतले ऊपर फेकी गई इन सब के बीच युवकों युवतियों के बीच आपस में विवाद शुरू हो गया था।फिर बाउंसरों का युवकों से विवाद हुआ जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस को देखा युवक युवतियां मौके से रफू चक्कर हो गए।वही इस विवाद में एक युवक आदित्य तिवारी निवासी सरकंडा को चेहरे में आंख के नीचे काफी चोट लगी है,जिसकी रिपोर्ट उसने बार के बाउंसर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने युवक की रिपोर्ट दर्ज कर मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।
शहर के कई बार और पब देर रात तक खुले रहते हैं। इसके कारण कई बार विवाद और मारपीट की स्थिति बनती है। कई बारो में पिछले दरवाजे से पूरी रात शराब की सप्लाई की जाती है। बार के बाहर नशेडयि़ों की भीड़ लगी रहती है। इसके बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। जिसके कारण इनके हौसले बुलंद है। मारपीट और विवाद की स्थिति बनने पर ही पुलिस मौके पर पहुंचती है। कड़ी कार्रवाई नहीं होने के वजह से इस पर रोक नहीं लगाई जा सकी है। बार बंद करने का समय रात 12 बजे है पर शहर में रात 12 बजे के बाद भी कई बार खुले रहते है जहां लोगो को खूब शराब परोशी जाती है।अगर यही हाल रहा तो शहर में बड़ी वारदात कभी भी हो सकती है। छोटे छोटे विवाद कभी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है शायद प्रशासन भी किसी बड़ी वारदात हो जाने का इंतजार कर रहा है तभी तो पुलिस विभाग के द्वारा कड़ाई नही बरती जा रही है।
22
previous post