Home राज्यछत्तीसगढ़ भालू के हमले से बुजुर्ग हुआ घायल

भालू के हमले से बुजुर्ग हुआ घायल

by

मनेंद्रगढ़
एमसीबी-भालू के हमले से बुजुर्ग भारत सिंह आत्मज लाल सिंह उम्र 69 वर्ष हुआ घायल । घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया । भारत सिंह सुबह खेत देखने गया था। आते समय दो भालुओ ने किया हमला । मनेंद्रगढ़ वन परिक्षेत्र के चनवारीडॉड़ का मामला है यहाँ के भूतपर्व सरपंच श्रीराम सिंह ने बताया कि यहां भालू का आतंक हमेशा ही रहता है ग्रामीणों को जंगल झाड़ी में जाना पड़ता है यहाँ भालू के द्वारा हमला कर दिया जाता है इस पर प्रशासन के संज्ञान में लेकर एक वृहद योजना बनानी चाहिए जिससे ग्रामीण सुरक्षित रह सके।108 के द्वारा तत्काल हॉस्पिटल लाया गया । वन विभाग का अमला जानकारी मिलने पर पहुचा हॉस्पिटल।

You may also like