Home राज्यछत्तीसगढ़ 29 अगस्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा राज्य खेल अलंकरण समारोह

29 अगस्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा राज्य खेल अलंकरण समारोह

by

रायपुर

राज्य खेल अलंकरण समारोह का आयोजन 29 अगस्त को होगा. राज्य खेल अलंकरण 2021-22 और 2022-23 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई थी.

जानकारी के अनुसार, प्रदेश भर से 1108 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. इनमें से 492 खिलाड़ियों ने 2021-22 के लिए और 616 खिलाड़ियों ने 2022-23 के लिए आवेदन किया है. पुरस्कारों की बात करें तो शहीद राजीव पांडेय पुरस्कार के लिए 2021-22 में 49 और 2022-23 में 70 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. शहीद कौशल यादव पुरस्कार के लिए 2021-22 में 32 और 2022-23 में 36 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है.

वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए (निर्णायक) के लिए 2021-22 में 3 और 2022-23 में 4 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए (प्रशिक्षक) के लिए 2021-22 में 15 और 2022-23 में 21 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. इसी तरह शहीद पंकज विक्रम सम्मान के लिए 2021-22 में 69 और 2022-23 में 87 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है.

बात करें शहीद विनोद चौबे सम्मान के लिए तो 2021-22 में 19 और 2022-23 में 30 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. मुख्यमंत्री ट्रॉफी (जूनियर वर्ग) के लिए महज 1 खिलाड़ी ने आवदेन किया है. वहीं मुख्यमंत्री ट्रॉफी सीनियर वर्क के लिए 2021-22 में 4 और 2022-23 में 5 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. इसके अलावा नगद राशि के लिए 2021-22 में 303 और 2022-23 में 362 खिलाड़ियों के नाम से आवेदन आया है.

You may also like