Home राजनीती  जयशंकर ने बताया…….अभी भारत में ही रहेगी शेख हसीना 

 जयशंकर ने बताया…….अभी भारत में ही रहेगी शेख हसीना 

by

नई दिल्ली। बांग्लादेश के ताजा हालात पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा को बताया कि वहां की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आनन-फानन में भारत आने का अनुरोध किया और भारत सरकार ने उनके सुरक्षित भारत आने की व्यवस्था की। भारत सरकार बांग्लादेश में अपने नागरिकों के संपर्क में है। वर्तमान में वहां करीब 90 हजार भारतीय मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि ढाका के भारतीय उच्चायुक्त और चिटगांव के सहउच्चायुक्त हमें लगातार रिपोर्ट भेज रहे हैं। हम बांग्लादेश में अल्पंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।  
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश हमारे बहुत करीब है। जनवरी से ही वहां टेंशन है। बांग्लादेश में हिंसा जून जुलाई में हुई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बांग्लादेश में हालात बदले और हालात इसतरह के बदले कि शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा। जयशंकर ने कहा कि सबसे ज्यादा वहां अल्पसंख्यकों पर हमले चिंता के विषय हैं। शेख हसीना फिलहाल के लिए भारत में हैं। 

You may also like

Leave a Comment