Home राज्य दिल्ली के प्रीत विहार में नकली इनकम टैक्स रेड: फर्जी आईडी का खुलासा

दिल्ली के प्रीत विहार में नकली इनकम टैक्स रेड: फर्जी आईडी का खुलासा

by

ईस्ट दिल्ली के प्रीत विहार में एक कारोबारी फैमिली के घर पर इनकम टैक्स की 'फर्जी रेड' का मामला सामने आया है। कारोबारी परिवार के घर पर पहले इनकम टैक्स की छापेमारी हो चुकी थी, इसलिए वो जानते थे कि सर्च ऑपरेशन टीम में महिला अधिकारी का होना जरूरी होता है। यही सवाल जब आई हुई टीम से पूछा गया तो वो भाग खड़े हुए। इस दौरान आरोपी दो ब्रैंडेड फोन अपने साथ ले गए। प्रीत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कारोबारी फैमिली प्रीत विहार इलाके में रहती है। तीन मंजिला बिल्डिंग में तीनों भाइयों की फैमिली अलग-अलग फ्लोर में रहती हैं। वाकया 2 अगस्त की रात का है, जब तीनों अपने परिवारों के साथ अपने फ्लोर्स में थे। इसी दौरान रात 8ः20 बजे 7-8 लोग उनके घर के भीतर आ धमके। इनकम टैक्स अफसर बताते हुए ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे बड़े भाई के नाम पर नोटिस दिखाया। इसके साथ ही बड़े भाई और उनकी पत्नी के फोन जब्त कर लिए। इसके बाद पहली मंजिल पर रहने वाले भाई को भी तीन-चार ग्राउंड फ्लोर पर ले आए। इनके भी तीन भी ले लिए गए।

सभी लोग पूरे घर की तलाशी लेने लगे। इसी दौरान कारोबारियों को ध्यान आया कि जब पिछली बार उनके घर में रेड पड़ी थी तो एक महिला अधिकारी भी साथ में थी। इस टीम में कोई महिला नहीं है, जिसे लेकर उन्होंने कथित इनकम टैक्स की टीम से सवाल पूछ लिया और अपने फोन मांगे। इससे वो घबरा गए और नोटिस थमा कर भाग खड़े हुए। वो सिर्फ तीन फोन वापस कर गए, जबकि दो फोन साथ ले गए। कारोबारियों ने बाहर झांक कर देखा तो दो सफेद रंग की गाड़ियों में यह टीम आई थी। एक यूपी नंबर की थी। घर की एक महिला ने पुलिस को कॉल कर जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी एक भाई के नाम पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस थमा कर गए थे। इस पर Order No. U/s 132(3) of the Income Tax Act 1961 लिखा हुआ था। इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से वेरिफाई किया गया तो वो फर्जी निकला। अगर कारोबारी सूझबूझ नहीं दिखाते तो फर्जी टीम किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकती थी। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली रही है।

You may also like

Leave a Comment