Home राजनीती क्या UP में बदलने वाला है सीएम चेहरा? केशव मौर्य ने उठाया ये बड़ा कदम

क्या UP में बदलने वाला है सीएम चेहरा? केशव मौर्य ने उठाया ये बड़ा कदम

by

 लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई में लगातार अंदरुनी कलह की खबरें सामने आने के बीच ही अब उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने एक बड़ा कदम उठाया है। केशव मौर्य ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।

खबरों के अनुसार, 11 अगस्त को दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। लोग कयास लगा रहे हैं कि यूपी में जल्द ही सीएम चेहरा बदलने वाला है। 

खबरों के अनुसार, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने पीएम मोदी को यूपी में भारतीय जनता पार्टी के हालात की जानकारी दी है। उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी संख्या में सीटों पर मिली हार का कारण भी बताया है। आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिल चुके हैं। अब आगामी समय ही बताएगा कि यूपी में सीएम चेहरा बदलता है या नहीं।

You may also like