Home मनोरंजन 2024 में ‘स्त्री 2’ सहित इन हॉरर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्ज़ा

2024 में ‘स्त्री 2’ सहित इन हॉरर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्ज़ा

by

 

साल 2024 में अगस्त की 15 तारीख आई और लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल, 15 अगस्त को सिनेमाघरों में मच-अवेटेड फिल्म 'स्त्री 2' रिलीज हुई है। इस फिल्म को लेकर काफी बज था और उसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आया। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की है और अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। इस फिल्म के पहले दिन की कमाई को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'स्त्री 2' साल की बॉलीवुड की पहली 500 करोड़ मूवी बन सकती है। साल 2024 में रिलीज हुईं बॉलीवुड मूवीज के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो एक दिलचस्प बात सामने आई है। इस साल अभी तक तीन हॉरर-सुपरनैचुरल फिल्में रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर छा गई हैं। इस तरह से समझा जा सकता है कि लोगों को ये जॉनर काफी पसंद आ रहा है।

    बॉलीवुड इंडस्ट्री के साल 2024 बहुत अच्छा नहीं रहा है। इस साल अब तक रिलीज हुईं कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस अच्छी कमाई की है। अच्छी कमाई करने वाली फिल्मों की बात की जाए तो 'फाइटर', 'शैतान' और 'मुंज्या' ने ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। अब सिनेमाघरों में रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने बंपर ओपनिंग लेते हुए 64.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अगर साल 2024 की टॉप 4 कलेक्शन वाली फिल्मों के आंकड़ों को देखा जाए तो तीन फिल्में हॉरर-सुपरनैचुरल हैं। इस तरह से पता चल रहा है कि साल 2024 में हॉरर-सुपरनैचुरल फिल्में बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के लिए बेस्ट रही हैं। 'शैतान', 'मुंज्या' और 'स्त्री 2' ने ना सिर्फ दर्शकों के दिल में जगह बनाई है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी हासिल की है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है ये जॉनर दर्शकों के बीच पसंद किया जा रहा है।

You may also like