Home धर्म श्याम भक्तों के लिए हरियाली एकादशी है बेहद खास, तुलसी की पत्तियों से सजे बाबा, दो दिवसीय मेले का हुआ आगाज

श्याम भक्तों के लिए हरियाली एकादशी है बेहद खास, तुलसी की पत्तियों से सजे बाबा, दो दिवसीय मेले का हुआ आगाज

by

बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला आज से शुरू हो गया है. आज हरियाली एकादशी होने के कारण बाबा श्याम के मंदिर में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ लगी है. बाबा श्याम को हरियाली एकादशी पर तुलसी पत्तियों से सजाया गया है. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता सहित देश के कोने कोने से श्याम श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं और कतारबद्ध होकर बाबा श्याम के दीदार कर रहे हैं.

श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि हर महीने बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेले का आयोजन होता है. यह मेला एकादशी व द्वादशी पर आयोजित होता है. एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम की विशेष पूजा अर्चना पर श्रृंगार किया जाता है. एकादशी का दिन बाबा शाम के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है इसलिए आने वाली हर एकादशी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है.

हरियाली एकादशी और बाबा श्याम
हरियाली एकादशी एक विशेष एकादशी होती है. इसे आमतौर पर ‘पद्म एकादशी’ भी कहा जाता है. यह एकादशी श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है, जो आमतौर पर अगस्त के महीने में पड़ती है. इस दिन को विशेष रूप से हरियाली और प्रकृति के प्रति समर्पित माना जाता है. इस दिन बाबा श्याम की पूजा कर सकते हैं. हरियाली एकादशी के दिन भक्त विशेष पूजा, व्रत और उपवासी रहकर भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं और वातावरण को हरित बनाने के लिए भी प्रयास करते हैं.

तुलसी की पत्तियों से सजे बाबा श्याम
आज बाबा श्याम को हरित एकादशी के अवसर पर तुलसी की पत्तियों से सजाया गया है. एकादशी के अवसर पर आज विशेष आरती भी की गई है. तुलसी की पत्तियों से सजे बाबा श्याम आज बड़े ही मनमोहक नजर आ रहे हैं. मंदिर कमेटी के अनुसार कल द्वादशी की आवश्यक पर भी बाबा श्याम को मनमोहन फूलों और श्याम वस्त्रों से सजाया जाएगा और कल ही मासिक मेले का समापन होगा.

You may also like