Home राज्यछत्तीसगढ़ त्योहारी सीजन में तीन से चार घंटे देर से चल रही ट्रेन, यात्री परेशान

त्योहारी सीजन में तीन से चार घंटे देर से चल रही ट्रेन, यात्री परेशान

by

रायपुर

त्योहारी सीजन में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के रद्द होने और देरी से चलने का सिलसिला जारी है। बीते दिनों राजनांदगांव तीसरी रेल लाइन के नान इंटरलाकिंग के चलते 72 ट्रेनें रद हो चुकी हैं। इसके बाद बिलासपुर-कटनी रेल लाइन और दमोह स्टेशन में मेगा ब्‍लॉक के चलते 46 ट्रेनें रद कर दी गई। वहीं अब उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल में अधोसंरचना विकास के लिए रेलवे ने 2 ट्रेनों को रद्द करने समेत 3 के नियंत्रित परिचालन, 2 ट्रेनों को देरी से रवाना और 6 के रुट में परिवर्तन का निर्णय लिया है।

बता दें कि उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल में पलवल और न्यू पृथला जंक्शन (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) यार्ड को जोड़ने का कार्य करेगा। यह कार्य 29 अगस्त से 17 सितम्बर तक किया जायेगा इसी कार्य के फलस्वरूप 13 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। लगातार ट्रेनों के रद्द होने व रुट परिवर्तित करने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रुट में जो ट्रेनें चल रही है, वह भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है। ऐसे में यात्रियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

रद्द होने वाली ट्रेनें:
    14624 फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस, जो 4 से 17 सितंबर तक रद्द रहेगी।
    14623 सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस, जो 5 से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
    12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस 29 अगस्त, 5 और 12 सितंबर को आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर चलेगी।
    18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर के बीच आगरा-मिटावल-खुर्जा-मेरठ शहर होकर रवाना होगी।
    18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर के बीच मेरठ शहर-खुर्जा-मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी।
    18477 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर के बीच आगरा-मिटावल-खुर्जा-मेरठ सिटी होकर चलेगी।
    18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर के बीच मेरठ सिटी-खुर्जा-मिटावल-आगरा होकर चलेगी।
    20807 विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस 6, 7, 10, 13 और 14 सितंबर को आगरा-मिटावल-गाजियाबाद-नई दिल्ली होकर चलेगी।

नियंत्रित होने वाली ट्रेनें:
    12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस 29 और 31 अगस्त, 2, 3, 4 और 5 सितंबर को असावती रेलवे स्टेशन में 40 मिनट तक नियंत्रित होगी।
    17 सितंबर को चलने वाली 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस 45 मिनट तक असावती स्टेशन पर रोकी जाएगी।
    12442 नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस 14 सितंबर को असावती स्टेशन में 45 मिनट तक नियंत्रित होगी।

देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें:
    12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस 12 सितंबर को 1 घंटा 30 मिनट की देरी से रवाना होगी।
    12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस 14 और 16 सितंबर को 1 घंटे की देरी से चलेगी।

इन परिवर्तनों से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। त्योहारों के समय यात्रा करने वाले लोग अपने पूर्व निर्धारित यात्रा योजनाओं को फिर से व्यवस्थित करने के लिए मजबूर हो सकते हैं, जिससे पैनिक सिचुएशन उत्पन्न हो गई है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपने यात्रा की योजना बनाएं और अपडेट्स पर नज़र रखें।

You may also like