Home राज्यमध्यप्रदेश छतरपुर पुलिस पर पथराव और हमला करने वालों पर एक्शन जारी, 16 आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस किए गए निलंबित

छतरपुर पुलिस पर पथराव और हमला करने वालों पर एक्शन जारी, 16 आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस किए गए निलंबित

by

छतरपुर ।  छतरपुर जिले की पुलिस कोतवाली पर पथराव और हमला करने वाले 16 आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। जिला दंडाधिकारी पार्थ जैसवाल ने इस घटना के मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली सहित अन्य 15 आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई छतरपुर के पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है, जिसमें बताया गया था कि कोतवाली थानांतर्गत इन आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इन आरोपियों के पास शस्त्र लाइसेंस होने के कारण भविष्य में इनके दुरुपयोग की प्रबल आशंका जताई गई थी।

इनके शस्त्र लाइसेंस किए गए निलंबित 

रफत उल्ला खां: .30-06 बोर राइफल
आजाद अली: .315 बोर राइफल और 12 बोर दो नली बंदूक
नाजिम चौधरी: 12 बोर दो नली बंदूक
परवेज खां: .22 बोर दो नली बंदूक
मुख्तार: 12 बोर दो नली बंदूक
मु. जुनैद खां: 12 बोर दो नली बंदूक
तारिक: .315 बोर राइफल
सकील अहमद: भरतल एक नली
फैजान: 12 बोर दो नली बंदूक
नईम खान: .315 बोर राइफल
आसिफ खान: 12 बोर दो नली बंदूक
नसीम खान: 12 बोर दो नली बंदूक
इकबाल: 12 बोर दो नली बंदूक
सादाव हमीद उर्फ सोनू: .315 बोर राइफल
शहजाद अली: .315 बोर राइफल
मोहम्मद इरफान: .315 बोर राइफल

You may also like