Home विदेश बाइडेन के अय्याश बेटे हंटर ने जुर्म कबूला….16 दिसंबर को फैसला

बाइडेन के अय्याश बेटे हंटर ने जुर्म कबूला….16 दिसंबर को फैसला

by

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन ने फेडरल टैक्स को नहीं चुकाने के आरोपों में दोषी होना कबूल किया है। हंटर पर लॉस एंजिल्स फेडरल कोर्ट में आपराधिक आरोपों में मुकदमा चलाने की तैयारी थी। जिसमें ड्रग्स, सेक्स वर्कर और अय्याशी के सामानों पर बेतहाशा खर्च करते हुए 14 लाख डॉलर का टैक्स नहीं चुकाने का आरोप था। जज मार्क स्कार्सी ने हंटर को बताया कि उन्हें 17 साल तक जेल और 450,000 डॉलर तक के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने 16 दिसंबर को सजा सुनाने की तारीख तय की। इसके पहले हंटर बाइडन ने टैक्स नहीं चुकाने के आरोपों में दोषी होना कबूल किया था, लेकिन गलत कामों को कबूल करने से बचने की पेशकश की थी, जिसे ‘अल्फोर्ड दलील’ कहा जाता है। अभियोजकों ने इस कदम का विरोध किया। ब्रेक के बाद हंटर बाइडन के वकील एबे लोवेल ने कहा कि वह दोषी होने का कबूल कर रहे है।
सुनवाई के बाद हंटर ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार को उस मुकदमे से बचने के लिए दोषी होना कबूल किया, जिसमें उनके जीवन के उस दौर की गंदे जानकारी सामने आती, जब वे नशे की लत से पीड़ित थे। उन्होंने कहा कि ‘मेरे कारण उन्हें इतने सालों में जो कुछ भी सहना पड़ा है, उसके लिए मैं उन्हें इससे बचा सकता हूं। हंटर बाइडेन ने कहा कि उन्होंने अपने करों का भुगतान कर दिया है। हंटर के वकील लोवेल ने कहा कि बाइडन अपनी सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं।

You may also like