Home देश ईडी ने कई कंपनियों की 5,115 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल अचल संपत्ति को अटैच किया

ईडी ने कई कंपनियों की 5,115 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल अचल संपत्ति को अटैच किया

by

नई दिल्ली । ईडी  ने कई कंपनियों की 5,115.31 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से अटैच किया है। ये कार्रवाई  धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002  के तहत की है। जिन कंपनियों की संपत्ति अस्थायी रूप से अटैच की गयी है उनमें अमटेक ऑटो लिमिटेड, एआरजी लिमिटेड, एसीआईएल लिमिटेड, मेटालिस्ट फोर्जिंग लिमिटेड और कास्टेक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड सहित अन्य कम्पनियां शामिल हैं।
ईडी  ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी। दरअसल आईडीबीआई  बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र से कई शिकायतें मिली थी उन शिकायतों में आरोप था कि बैंकों से मिले करोड़ों रूपये के लोन को गलत रूट किया था यानी लोन एक तो फर्जी कागजातों के आधार पर लिया गया और जिस मकसद से लोन लिया गया उसे छोड़ कर उस पैसे का कही और इस्तेमाल किया गया।

You may also like