Home राज्यमध्यप्रदेश झांकी की तैयारियो के बीच दोस्तो में हुआ झगड़ा, बीच-बचाव में आये छात्र को चाकू मारा

झांकी की तैयारियो के बीच दोस्तो में हुआ झगड़ा, बीच-बचाव में आये छात्र को चाकू मारा

by

भोपाल। पिपलानी थाना इलाके में दो दोस्तो के बीच हुए विवाद को शांत कराने के लिये बीच-बचाव करना छात्र की जान पर बन आया। आरोपी ने झगड़ रहे युवक के साथ ही बीच-बचाव के लिये आये छात्र को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि न्यू शिवनगर आनंद नगर में रहने वाला 23 वर्षीय प्रफुल्ल मसतकर कालेज छात्र ता है। रात करीब साढ़े11 बजे उसके घर के पास गणेश झांकी की तैयारियां चल रही थी। इसी बीच काम में लगे उसके दो दोस्तो अंकित और कृष्णा का किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ता देख प्रफुल्ल ने उनके पास जाकर दोनो को समझाईश देते हए अलग-अगल कर विवाद शांत कराने का प्रयास किया। इस पर कृष्णा भड़क गया और उसने चाकू से उसके गले पर वार कर घायल कर दिया। प्रफुल्ल  को चोंट आने पर अंकित ने कृष्णा को रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके भी गाल पर चाकू मार दिया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने जैसै-तैसै बीच-बचाव करते हुए उन्हें अलग गिया किया। इसके बाद आरोपी कृष्णा जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। बाद में घायल प्रफुल्ल पुलिस के पास पहुंचा। वहॉ उसका उपचार कराने के बाद पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

You may also like