Home राज्यछत्तीसगढ़ बंधक बनाकर पिकअप चालक को जमकर पीटा, पैसे- गाड़ी लूटकर हुए फरार

बंधक बनाकर पिकअप चालक को जमकर पीटा, पैसे- गाड़ी लूटकर हुए फरार

by

कोरबा'

पिकअप को बुकिंग पर ले जाने के नाम पर चालक को बंधक बनाकर 6 लुटेरों ने जमकर मारपीट की. इसके बाद पिकअप और पैसे लूटकर चालक को जंगल में छोड़कर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर हरदी बाजार पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

यह मामला हरदीबाजार थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, हरदीबाजार के अम्बिका ट्रेडर्स से सिंटेक्स लेकर व ग्राम बोईदा के मनोज हार्डवेयर से पांच बोरी सीमेंट लोड कर ग्राम जेवरा ले जाने पिकअप बुकिंग किया गया था. सोठी जंगल में 6 युवक घेरा लगाए बैठे थे. वहीं बुकिंग ले जाने वाले युवक ने पेट दर्द होने के नाम से पिकअप गाड़ी को रोकवा दिया.

मौका मिलते ही घात लगाए बैठे चोरों युवक ने चालक को बंधक बनाया. इसके बाद मारपीट कर जंगल में छोड़ दिए और पिकअप गाड़ी और पैसे लेकर भाग निकले. किसी तरह जान बचाकर चालक जंगल से लगे गांव में पहुंचा और 112 को सूचना दी. मामले की शिकायत पर हरदीबाजार पुलिस जांच में जुट गई है.

You may also like