Home राज्यछत्तीसगढ़ सीएम साय और स्पीकर डॉ. सिंह ने दिखाई हरी झंडी, तीर्थयात्रा के लिए रवाना किये भाजपा कार्यकर्ता

सीएम साय और स्पीकर डॉ. सिंह ने दिखाई हरी झंडी, तीर्थयात्रा के लिए रवाना किये भाजपा कार्यकर्ता

by

रायपुर

राजधानी से लगे धरसींवा मंडल के करीब 600 भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अयोध्या, बनारस, चित्रकूट, प्रयागराज व मैहर तीर्थ यात्रा के लिए सीएम विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. करीब 12 एसी बसों और 7 इनोवा कारों से सभी भाजपाई सात दिवसीय प्रवास के लिए नितिन अग्रवाल के नेतृत्व में रवाना हुए.

राजधानी के विधानसभा के करीब शीतलबाड़ी से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा, श्याम नारंग, अनिल अग्रवाल, आरंग विधायक गुरु खुशवंत समेत बीजेपी नेताओं ने बसों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सभी लोग तीर्थ यात्रा में जा रहे हैं.आप सभी लोगों को प्रणाम है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में धरसीवां के कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम किया सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन है. तीर्थ यात्रा की शुरुआत डॉ. रमन सिंह ने की थी. लाखों लोगों ने उस समय तीर्थ यात्रा किए.

रामलीला दर्शन योजना के नाम से आगे बढ़ाने का काम हम लोग कर रहे हैं. सभी यात्रियों को शुभकामनाएं और बधाई सभी देवभूमि में जाकर छत्तीसगढ़ में सुख, शांति और समृद्धि आए इसकी सभी लोगों को कामना करना है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं दी.

You may also like