बस्तर हितों की मांगो को लेकर मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे मुख्य मंत्री भूपेश बघेल से मिल, रखेगा10 सूत्रीय बस्तर हितेषी मांग-नवनीत चांद

जगदलपुर । बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में आज मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला पदाधिकारियों के द्वारा बस्तर हितों से संबंधित मांग संभागीय मुख्यालय जगदलपुर को उप राजधानी बनाने एवं बस्तर के निवासियों को मिलने वाली न्याय सुविधा को सरल करने के लिए माननीय उच्च न्यायालय के खंडपीठ को संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में स्थापित करने बस्तर की स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्थाओं को मजबूती प्रदाय करने हेतु रिक्त सभी पदों पर बस करके निवासियों की भर्ती डीएमएफटी स्वास्थ्य कर्मचारियों b.Ed d.Ed बेरोजगार युवक-युवतियों को शिक्षा स्वास्थ्य विभागीय रिक्त पदों पर प्राथमिकता ।


समायोजन वही बस्तर जिले के किसानों की आय दुगनी करने हेतु लिफ्ट इरिगेशन सिंचाई परियोजना संचालित करने एयर कनेक्टिविटी रेलवे सुविधा बढ़ाने वह बस्तर रायपुर एकमात्र वैकल्पिक सड़क पर टोल फ्री कर टू लेन सड़क निर्माण जैसे 10 सूत्रीय महत्वपूर्ण मुद्दों पर छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर प्रवास में आए माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौप बस्तर हितेषी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की अपील की जावेगी ।