नई दिल्ली । दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में देर रात साप्ताहिक बाजार में समोसे बेचकर घर लौट रहे युवक को क्लस्टर बस ने कुचल दिया। हादसे में विजय कुमार (20) की मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरों को खंगाल रही है। साथ ही लोगों से पूछताछ भी जारी है। दिल्ली पुलिस की टीम फरार आरोपी ड्राइवर की तलाश के लिए दिल्ली और आसपास इलाकों में दबिश डाल रही है। पुलिस के मुताबिक विजय परिवार के साथ निर्मल विहार में रहते थे। वह साप्ताहिक बाजार में समोसे की रेहड़ी लगाते थे। बाजार से वह वापस घर आ रहे थे। उनके साथ उनका चचेरा भाई धर्मेंद्र भी साथ था। शिव मूर्ति के पास पहुंचे ही थे, तभी नांगलोई की तरफ से तेज रफ्तार में बस आई और विजय को टक्कर मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर इस हादसे के बाद से ही मृतक के परिजनों का बुरा हाल है। इलाके में मातम पसरा हुआ है। परिजनों में ड्राइवर की लापरवाही को लेकर काफी रोष है।
काम से लौट रहे युवक को क्लस्टर बस ने कुचला दिल्ली में दर्दनाक हादसा
14