Home राज्यछत्तीसगढ़ आवारा मवेशियों को गौठान की बजाय प्लांट परिसर में छोड़ दिया खुला

आवारा मवेशियों को गौठान की बजाय प्लांट परिसर में छोड़ दिया खुला

by

कोरबा  कोरबा जिले की नगर पंचायत छुरी कला में आवारा मवेशियों को गौठान की बजाय वंदना प्लांट परिसर में रखा जा रहा है। यहां पानी और चारे की भी व्यवस्था नहीं है। इसके कारण मवेशी बीमार पड़ रहे हैं। पार्षद हीरालाल यादव ने सीएमओ को पत्र लिखकर उचित व्यवस्था करने की मांग की है।
        नगर पंचायत में पहले से गौठान बना हुआ है, लेकिन 300 से अधिक आवारा मवेशियों को प्लांट परिसर में रखा है। प्लांट बंद होने के बाद यहां गंदा पानी भरा रहता है। यहां का पानी पीकर मवेशी बीमार पड़ रहे हैं। यही नहीं, चारे की व्यवस्था नहीं है। पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा हैं कि मवेशियों की रखवाली के लिए स्वच्छ भारत मिशन के कमांडो को लगाया है। गौठान में पहले चौकीदार नियुक्त था। उनसे काम करने की बजाय स्वच्छ भारत मिशन के लोगों से काम कराया जा रहा है। पहले जिस तरह मवेशियों को रखने की व्यवस्था की गई थी। वैसी अब नहीं हो पा रही है। मवेशी बारिश में भी खुले में रह रहे हैं। इसकी जांच भी होनी चाहिए। प्लांट परिसर में बड़े-बड़े गड्ढे भी हैं, जिसमें मवेशी गिरकर घायल हो चुके हैं। उनके इलाज की व्यवस्था भी नहीं की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment