बेंगलुरु । केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार उन्हें 12 साल पुराने मामले में जेल भेजने की साजिश कर रही है। अगर ऐसी स्थिति आई तो वे स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को चुनौती दी कि वह राज्य लोकायुक्त में अपने खिलाफ लंबित 70 मामलों के बारे में जनता को बताएं। बेंगलुरु में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने कहा, अगर सीएम सिद्धारमैया ईमानदार हैं, तो उनके खिलाफ इतने सारे मामले क्यों दर्ज हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया ने खुद को बचाने के लिए लोकायुक्त संस्था को बंद कर दिया और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्थापना की।
कुमारस्वामी ने अप्रत्यक्ष रूप से सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (मेरे पिता) की आंखों में आंसू लाए, वे नष्ट हो जाएंगे। वे सभी नष्ट हो जाएंगे। कर्नाटक में यही हो रहा है। कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि अगर उन्होंने अपने पास मौजूद दस्तावेजों को जारी किया, तो सिद्धारमैया सरकार के पांच से छह कैबिनेट मंत्रियों को अपना इस्तीफा देना होगा।
एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया – कांग्रेस सरकार जेल भेजने की साजिश कर रही
11