भोपाल। शहर के टीटी नगर थाना इलाके में बीती रात करीब नौ बजे महिला ब्यूटीशियन अपनी दुकान बदं कर वापस घर जा रही थी। उनका पीछा कर बदमाश भी उनके घर में घुस गया और उन्हें धमकाते हुए लूट की कोशिश की। लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाई और लुटेरे से भिड़ गई। बदमाश ने उनका गला दबा दिया लेकिन उन्होनें हार नहीं मानी और जैसै-तैसै खुद को बचाते हुए मदद के लिये शोर मचा दिया। उनके चीखने की आवाजे सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गये। पड़ोसियो को आता देख बदमाश ने दूसरी मजिंल से कूदकर भागने को प्रयास किया लेकिन वह नीचे गिरकर घायल हो गया। उसे दबोचने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक लिंक रोड नंबर तीन स्थित पत्रकार कॉलोनी में मकान नबंर 58 आरसी जोशी का है। उनके मकान में पुर्णिमा बाटला पति राकेश बाठला (45) किराये से रहती हैं। घर से थोड़ी दूरी पर ही उनका ब्यूटी पार्लर और कास्मेटिक आयटम की दुकान है। दुकान का संचालन उनके पति करते है। बताया गया हैं, इन दिनों उनके पति शहर से बाहर हैं। मंगलवार की रात करीब 9 बजे वे दुकान बंद कर घर लौटी रही थी। उस दौरान उनके पीछे एक अनजान युवक भी आ रहा था। पुर्णिमा ने उसे नजर अदांज किया और मकान के दरवाजे का ताला खोलकर वह अंदर चली गई। उनके पीछे ही पीछा कर रहा युवक भी मेन गेट से अदंर आया और उनके पीछे-पीछे पहली मजिंल पर आकर छिप गया। उपर के कमरे का लॉक खोलकर वह कमरे के अदंर गई तब तेजी से बदमाश उनके पीछे कमरे में घुस आया। अपने सामने बदमाश को देख पुर्णिमा बुरी तरह घबरा गई। आरोपी ने उनसे चुप रहने को कहा। तब तक संभल चुकी पुर्णिमा ने मदद के लिये शोर मचाने की सोची। लेकिन उनके हावभाव देख बदमाश को उनके चिल्लाने का आभास हो गया और उसने पुर्णिमा के साथ मारपीट करते हुए उनका मुंह दबाने के साथ ही गला भी दबा दिया। लेकिन महिला ने हिम्मत नहीं हारी और खुद को छुड़ाने की कोशिश करती रही और बहादुरी के साथ बदमाश का मुकाबला करती रही। बदमाश ने उनके हाथ में पकड़े पर्स को छीनने की कोशिश की। महिला ने एक हाथ से पर्स को पकड़े हुए मदद के लिये जोर-जोर शोर मचाना शुरू कर दिया। उनके चीखने की आवाजे सुनकर पड़ोस में रहने वाले तरुण दीक्षित और रवि पाल भागकर वहॉ आ गये। उन्हें आता देख अब बदमाश पुर्णिमा को छोड़कर अपनी जान बचाने के लिये छत पर भागा। बदमाश ने भागने की कोशिश में दूसरी मजिंल से पड़ोस वाले मकान पर छलांग लगाई लेकिन इस दौरान वह नीचे गिरकर कर घायल हो गया। चोंट लगने के कारण वह छत पर ही लेट गया। तभी मौके पर आए पड़ोसियो ने युवक को दबोच लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस बदमाश को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विनोद सबकड़े बताया गया है। आरोपी बागसेवनिया इलाके का रहने वाला है, और नशे का आदि है, सूत्रो के अनुसार विनोन वारदात के समय भी नशे की हालत में था। फिलहाल उसके खिलाफ मामला कायम कर पुलिस उसका अपराधिक रिकार्ड खंगालने के साथ ही उससे अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ कर रही है।
घर में घुसे लुटेरे से भिड़ गई साहसी ब्यूटिशियन
12