Home राज्यछत्तीसगढ़ आरएसएस के शताबदी वर्ष पर रायपुर में मोहन भागवत का पांच दिवसीय दौरा, पंच परिवर्तन पर होगी चर्चा

आरएसएस के शताबदी वर्ष पर रायपुर में मोहन भागवत का पांच दिवसीय दौरा, पंच परिवर्तन पर होगी चर्चा

by News Desk

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को 2025 में 100 वर्ष पूरे होने पर देशभर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस सिलसिले में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 27 से 31 दिसंबर तक पांच दिवसीय दौरे पर रायपुर आएंगे। इस दौरान वे शताबदी वर्ष के आयोजन और संगठन के विकास को लेकर विभिन्न सत्रों में चर्चा करेंगे। भागवत रायपुर में संगठन के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के गुणात्मक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शताबदी वर्ष में आरएसएस का प्रमुख फोकस पंच परिवर्तन पर रहेगा। इसमें सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, स्व आधारित जीवन शैली और नागरिक कर्तव्य जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा होगी। साथ ही, आरएसएस द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती, भगवान बिरसा मुंडा, अहिल्या देवी होलकर, रानी दुर्गावती और अनुकूल चंद ठाकुर के सत्संग अभियानों को भी प्रमुखता से रखा जाएगा। शताबदी वर्ष के इस ऐतिहासिक मौके पर आरएसएस छत्तीसगढ़ में संगठनात्मक विषयों और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करेगा, ताकि भविष्य में संगठन और कार्यकर्ताओं का प्रभावी रूप से विकास हो सके।

You may also like