बीजापुर
7 दिनों बाद जनअदालत लगाकर आखिरकार नक्सलियों ने रिहा किया इंजीनियर को

बीजापुर । 7 दिनों बाद जनअदालत लगाकर आखिरकार नक्सलियों ने इंजीनियर अजय लकड़ा को रिहा कर दिया ।
इस दौरान इंजीनियर की पत्नी श्रीमती अर्पिता लकड़ा और मीडियाकर्मी भी थे मौजूद ।
गौरतलब है 7 दिन पूर्व नक्सलियों ने इंजीनियर अजय लकड़ा का अपहरण कर लिया था और जैसे ही ये खबर मीडिया में आई अजय लकड़ा की धर्मपत्नी अर्पिता लकड़ा ने वीडिया जारी कर नक्सलियों से अपने पति की रिहाई की अपील की थी ,परन्तु नक्सलियों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी ।
जिसके बाद अर्पिता लकड़ा अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ जंगलों में अपने पति को छुड़ाने खोजने लगी थी।
7 दिनों बाद अर्पिता लकड़ा और मीडिया का प्रयास रंग लाया और नक्सलियों जन अदालत में अजय लकड़ा को रिहा कर दिया।