Home राज्य दादा की हैवानियत: तांत्रिक विद्या का झांसा देकर 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म

दादा की हैवानियत: तांत्रिक विद्या का झांसा देकर 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म

by News Desk

पानीपत। किला थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दादा (रिश्ते में दादा का भाई) ने दुष्कर्म किया। आरोपित ने नाबालिग को तांत्रिक विद्या से बीमार पिता को ठीक करने का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया।

बार-बार दुष्कर्म का पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपित ने तांत्रिक विद्या से पिता के अंदर भूत छोड़ने की धमकी दी। मासिक धर्म न आने पर नाबालिग की हालत खराब हुई तो मां ने प्रेग्नेंसी टेस्ट से जांच की तो वह पॉजीटिव आई। जिसके बाद स्वजन ने मामले की शिकायत किला थाना पुलिस को दी, जिस पर केस दर्ज किया और आरोपित को गिरफ्तार किया।

किला थाना प्रभारी ने बताया कि नाबालिग पानीपत के एक गांव की रहने वाली है। जबकि आरोपित दादा 42 वर्षीय राजेश किला थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपित अक्टूबर में गांव गया और नाबालिग के पिता को कहा कि वह अपनी बड़ी बेटी को कुछ दिन उसके साथ भेज दे।

पिता ने कारण पूछा, लेकिन गोलमोल जवाब दे, नाबालिग को साथ ले आया। जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि बच्ची तीन माह की गर्भवती है। बच्ची का मेडिकल कराया है। कितने माह की गर्भवती है, यह जानने के लिए उसका अल्ट्रासाउंड कराया जाएगा।

स्वजन ने बताया कि आरोपित का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वह कई बार जेल जा चुका है और मतलौडा क्षेत्र के एक गांव के मंदिर में पूजा करता है। वह तांत्रिक क्रिया भी जानता है।
 

You may also like