Home राज्य कटिहार में बच्चे पर भेड़िये का हमला, उग्र हुए ग्रामीणो ने पीट-पीट कर उतरा मौत के घाट

कटिहार में बच्चे पर भेड़िये का हमला, उग्र हुए ग्रामीणो ने पीट-पीट कर उतरा मौत के घाट

by News Desk

कटिहार: बिहार के कटिहार में पिछले कुछ दिनों से एक भेड़िये ने इलाके में खौफ फैल रखा था. लोग भेड़िये के आतंक से इतने खौफजदा थे कि उन्होंने घर से निकलना भी बंद कर दिया था. भेडिये ने गांव में रहने वाले लोगों का जीना हराम कर रखा था. आए दिन एक भेड़िये लोगों पर हमला कर रहा था, जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो चुके थे. ऐसे ही एक भेड़िये का आजमनगर थाना क्षेत्र के लोगों ने काम तमाम कर दिया है.

आजमनगर थाना क्षेत्र के कन्हरिया कुशहा दियारा इलाके में गांववालों ने एक भेड़िये को पीट-पीटकर मौत के घात उतार दिया. दरअसल, 12 साल का जाकिर हुसैन खेत को जानवरों और पक्षियों से बचाने के लिए गया था. इसी दौरान एक भेड़िये ने उस पर हमला कर दिया. जाकिर की चीख-पुकार सुनकर पास के खेत में काम कर रहे है किसान हैदर अली दौड़ कर उसे बचाने पहुंच गए, लेकिन भेड़िया ने उन पर भी हमला कर दिया.

गांववालों ने भेड़िये को मौत के घात उतारा

इसी बीच दोनों लोगों के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग और गांववाले तुरंत मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मिलकर भेड़िये को पकड़ लिया. भेड़िये को पकड़ने के बाद सभी ने उसको पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. भेड़िये के हमले में जाकिर हुसैन और किसान हैदर अली बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भेड़िये ने दो लोगों पर हमला किया

घायल हैदर अली ने बताया कि 12 साल का जाकिर शाम के समय खेत में पक्षी भगाने गया था. इसी दौरान एक भेड़िये ने उस पर हमला कर दिया. चीख-पुकार सुनकर मैं बचाने के लिए मौके पर पहुंचा, लेकिन भेड़िये ने मेरे ऊपर भी हमला कर दिया. भेड़िये ने मेरे चेहरे पर नुकीले दांतों हमला किया था, जिसमें मुझे कई जगह चोट आई हैं. वहीं, स्थानीय प्रतिनिधियों की माने तो इस इलाके के खेत खलिहानों में आए दिन जंगली जानवर खासतौर से गीदड़ और आदमखोर भेड़िया देखे जा सकते हैं, जो अकेले बच्चे और आदमी को देखकर हमला कर देते है. स्थानीय लोगों ने जंगली जानवरों को जल्द पकड़ने की वन विभाग से मांग की है.

You may also like