पटना। बांका में एक किशोरी के साथ हथियार के बल पर बलात्कार करने की कोशिश का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत करने पर किशोरी के परिजनों के साथ मारपीट भी की गई और उसके बार आरोपी फरार हो गया।
जानकारी अनुसार टाउन थाना क्षेत्र में शराब के नशे में युवक ने हथियार दिखाते हुए किशोरी के साथ रेप का प्रयास किया। उक्त किशोरी शौच करने बहियार की ओर गई थी। इसी बीच नशे की हालत में वहां मौजूद आरोपी मंगनी लाल ने हथियार के बल पर किशोरी से दुष्कर्म करने की कोशिश की। किशोरी ने किसी तरह खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और भाग कर अपने घर पहुंची। मामले की शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने जांच के साथ ही कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं दूसरी तरफ शिकायत किए जाने के बाद आरोपी की तरफ से किशोरी के परिजनों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपी मंगनी लाल को पकड़ने दबिश दी, लेकिन वह घर छोड़कर फरार हो गया।
हथियार के बल पर किशोरी से रेप की कोशिश
2