Home राज्यछत्तीसगढ़ एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी, जांच जारी

एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी, जांच जारी

by News Desk

रायगढ़। जिले के घरघोड़ा ब्लाक के ग्राम कमतरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस के अनुसार, एक झोपड़ी में मां-बेटी का शव जला हुआ पाया गया, जबकि बेटे की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। यह घटना क्षेत्र में गहरे आक्रोश और शोक का कारण बन गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने अपने घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे मां-बेटी की जलकर मौत हो गई। इसके बाद, बेटे संतोष कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है, और मामले की जांच चल रही है। घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुटी है।

You may also like