रांची: झारखंड पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में रांची के सीटी एसपी को कोई गुप्त सूचना मिली. पुलिस को सूचना मिली कि सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर स्थित बड़ा मैदान के पास ब्राउन शुगर की तस्करी की जानी है. वहीं ये भी जानकारी मिली कि तस्करी करने वाला मुख्य सरगना कन्हैया कुमार अपने अन्य साथियों के साथ ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने पहुंचा है.
ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री में शामिल
मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली DSP के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर स्थित बड़ा मैदान के पास जैसे ही पहुंची, वहां तीन लोगों को संदिग्ध हालत में देखा. पुलिस तीनों को पकड़ कर तलाशी ली तो तीनों के पास से बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर बरामद हुई. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने वाला एक शख्स कन्हैया कुमार है.
ब्राउन शुगर की 7 पुड़िया बरामद की
कन्हैया कुमार रांची के ही अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंदपुरी चौक, हरमू रोड का रहने वाला है. वह ब्राउन शुगर के कारोबार का मुख्य सरगना है. तलाशी के क्रम में पुलिस ने कन्हैया कुमार के पास से 10.46 ग्राम ब्राउन शुगर, जबकि रांची जिले के अरगोड़ा थाना के रहने वाले हिमांशु ठाकुर के पास से 7 पुड़िया ब्राउन शुगर मिली. वहीं तीसरे शख्स राकेश कुमार के पास से 6 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई है. पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री मामले में मुख्य सरगना कन्हैया कुमार समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
कारोबार की मास्टरमाइंड बिहार की भाभी जी
बिहार के सासाराम जिले की रहने वाली एक भाभी जी इस पूरे नशे के कारोबार के सिंडिकेट की मास्टरमाइंड है. सासाराम जिला के रहने वाली भाभी जी रांची के रहने वाले मुख्य सरगना कन्हैया कुमार के माध्यम से ब्राउन शुगर का कारोबार करती थी. आरोपी कन्हैया कुमार रांची के विद्यानगर, हरमू रोड, अरगोड़ा, हिनू, रांची स्टेशन सहित अन्य स्थानों के पास अपने लड़कों के माध्यम से ब्राउन शुगर की बिक्री करवाता था. रांची पुलिस को लंबे समय से ब्राउन शुगर से जुड़ी तस्करी के मुख्य सरगना कन्हैया कुमार की तलाश थी. रांची पुलिस को बिहार के सासाराम वाली भाभी जी की तलाश है.