Home राजनीती केजरीवाल का बड़ा ऐलान: गली-मोहल्लो में सिक्योरिटी गार्ड रखने पैसे देगी आप सरकार

केजरीवाल का बड़ा ऐलान: गली-मोहल्लो में सिक्योरिटी गार्ड रखने पैसे देगी आप सरकार

by News Desk

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले दिल्ली वासियों के साथ एक और वादा किया है। यह वादा उन्होंने राजधनी में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था को लेकर किया है। दिल्ली की कॉलोनियों में आप पार्टी ने सभी आरडब्लूए को सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर पैसे दिए जाने का वादा किया है। उनका कहना है कि अगर राजधनी में उनकी सरकार बनती है तो आरडब्ल्यूए को अपने-अपने इलाकों में स्कियोरिटी गार्ड नियुक्त करने के लिए सरकार पैसा देगी। हालांकि इसके लिए कुछ मापदंड रखे जाएंगे।
नए तैनात किए जाने वाले सिक्योरिटी गार्ड्स से इलाकों को बेसिक सुरक्षा मिलेगी। वहीं पूरी दिल्ली में भी सीसीटीवी कैमरा लगवाए हैं, जिससे किसी भी अपराधी को पकडऩे में आसानी होगी। इसी बीच उन्होंने विपक्षी पार्टी बीजेपी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश को क्राइम कैपिटल बना कर रख दिया है। उन्होंने कहा, ये लोग दिल्ली के लोगों से नफरत करते हैं, इसी कारण बीजेपी 25-27 सालों से दिल्ली में सत्ता में नहीं आ पाई है।

You may also like