Home राजनीती निर्दलीय विधायक पीवी अनवर का इस्तीफा

निर्दलीय विधायक पीवी अनवर का इस्तीफा

by News Desk

तिरुवनन्तपुरम। केरल के विधायक पीवी अनवर ने सोमवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। वे नीलांबुर सीट से निर्दलीय विधायक थे। अनवर सीपीआई एम के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीएफ के समर्थन से जीते थे। कुछ महीने पहले ही उन्होंने एनडीएफ से समर्थन वापस ले लिया था। वे हाल ही में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे। इस्तीफा देने के बाद अनवर ने यह भी कहा कि वे नीलांबुर सीट से उपचुनाव नहीं लड़ेंगे। इस्तीफे की घोषणा के बाद टीएमसी ने उन्हें केरल का राज्य संयोजक बनाने की घोषणा की है।

You may also like