Home राज्यछत्तीसगढ़ जिले में आयोजित विराट दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम

जिले में आयोजित विराट दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम

by News Desk

कोरबा, कोरबा जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्वांचल विकास समिति ने विराट दंगल कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों से पहुंचे पहलवान ने अपना दमखम दिखाया। प्रदेश के वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने विराट दंगल का शुभारंभ किया।इस दौरान छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश से कई पहलवान जोर आजमाइश पहुंचे,
शाम 5:00 बजे तक चले इस दंगल को देखने के लिए आसपास के शहरवासी बड़ी संख्या में जुटे। मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्वांचल समिति के द्वारा पहली बार इस तरह के विराट दंगल का आयोजन कर देश की पुरानी परंपरा को यादगार बनाने के किए गए कार्य की सराहना समाज के सभी लोगों द्वारा की गई। कार्यक्रम को प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने संबोधित किया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात पहलवानों को उनके प्रदर्शन के लिए नगद राशि से सम्मानित किया गया।

You may also like