Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-रामानुजगंज में बाइक फिसलने से घायल हुआ युवक, लोगों ने अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

छत्तीसगढ़-रामानुजगंज में बाइक फिसलने से घायल हुआ युवक, लोगों ने अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

by News Desk

रामानुजगंज।

आज सुबह साढ़े आठ बजे के करीब रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक एक में स्थित पेट्रोल पंप रोड में नित्यांश ट्रेडर्स के सामने युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल युवक को 100 बिस्तर अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के मुताबिक, नित्यांश ट्रेडर्स के सामने एक्सिस बैंक में काम करने वाले उमेश सिंह उम्र 35 वर्ष बाइक से बैंक जा रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे उमेश के सिर में गंभीर चोट लगी। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी अजय गुप्ता एवं संतोष गुप्ता की नजर पड़ी तो तत्काल उन्होंने उमेश को सड़क के किनारे किया। वहीं साई बाबा पब्लिक स्कूल के भाई रूपेश गुप्ता अपने चार चक्का वाहन से बच्चों को लेने जा रहे थे। उन्होंने अपने वाहन को रोककर चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष शंभू गुप्ता के सहयोग से 100 बिस्तर अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल का इलाज हुआ।

तत्काल पहुंचाया अस्पताल
जब इस प्रकार की घटना होती है तो लोग भीड़ जरूर लगा देते हैं। एंबुलेंस का इंतजार करने लगते हैं। एंबुलेंस के इंतजार में काफी देर भी हो जाती है। आज जब दुर्घटना हुई तो घायल उमेश के सर से काफी खून बह रहा था। कड़ाके की ठंड भी थी। ऐसे में देरी करना काफी भारी पड़ सकता था। लेकिन स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया।

You may also like