1
रायपुर: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया है. एक्टर पर हमले के बाद मुंबई पुलिस ने संदिग्ध की फोटो जारी की थी. इसी फोटो के आधार पर शख्स को हिरासत में लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी राजेंद्र कोडोपे राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ तहसील का रहने वाला बताया जा रहा है. आरपीएफ उससे पूछताछ कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है. हालांकि, हिरासत में लिए जाने की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।