Home राज्यछत्तीसगढ़ दुर्ग RPF पोस्ट ने किया सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

दुर्ग RPF पोस्ट ने किया सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

by News Desk

रायपुर

 बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर 15 से 16 जनवरी की दरमियानी रात हमलावर ने चाकू से 6 बार हमला किया था. हमलावर उनके घर में चोरी की नियत से घुसे थे और उन पर ताबड़तोड़ हमलाकर वहां से फरार होने में कामयाब हो गए थे. इस मामले में दुर्ग आरपीएफ पोस्ट की टीम ने एक आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा है, जिसकी सूचना मुंबई पुलिस को दे दी गई है. मुंबई पुलिस की एक टीम वहां से रवाना भी हो गई है, जो करीब रात 8 बजे तक यहां पहुंच जाएगी. इसके बाद आरोपी को उन्हें हैंड ओवर किया जाएगा.

अब इस मामले को लेकर आरपीएफ आईजी मुन्नवर खुर्शीद ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी का नाम आकाश कन्नौजिया है, जो कि मुंबई के कोलावा का रहने वाला है. अभी फिलहाल वो छुपने के लिए अपने नानी के घर चांपा जा रहा था.

उन्होंने आगे बताया कि राजनांदगांव की RPF टीम ने भी इसको पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन किसी तरह ये उनकी पकड़ में नहीं आ पाया. इसके बाद दुर्ग आरपीएफ की टीम ने इसे धर दबोचा है. आरोपी आकाश कन्नौजिया ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जर्नल डिब्बे में बैठकर सफर कर रहा था. मुंबई पुलिस की टीम के आने के बाद मामले में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी को पकड़ने के बाद दुर्ग आरपीएफ की टीम ने इसकी तस्वीर मुंबई पुलिस को भेजी थी, जिसके बाद वहां से इसकी पुष्टी भी हो चुकी है.

बता दें कि सैफ अली खान पर हमले के बाद मुंबई पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध आरोपी की फोटो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की थी. इस जानकारी में संदिग्ध व्यक्ति के पास मिले मोबाइल नंबर और फोन की IMEI नंबर का भी जिक्र किया गया है. पुलिस ने जो जानकारी शेयर की है, उसके मुताबिक राजेंद्र कोड़ोपे तहसील डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव बताया गया था. इस जानकारी के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस और रेलवे पुलिस की टीम दोनों ही एक्टिव थी और सरगर्मी के साथ आरोपी की तलाश में थी. इस बीच आज दुर्ग आरपीएफ पोस्ट की टीम ने एक आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ जारी है.

You may also like