Home देश कच्चे तेल में उबाल, भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल दुनिया के सबसे सस्ते फ्यूल से करीब 40 गुना महंगा…

कच्चे तेल में उबाल, भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल दुनिया के सबसे सस्ते फ्यूल से करीब 40 गुना महंगा…

by

 कच्चे तेल में उबाल के बीच आज सुबह छह बजे सरकारी ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. ऑयल कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं।

दिल्ली में पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है।

सबसे सस्ता पेट्रोल 2.38 रुपये लीटर: आज भी भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल 83 रुपये लीटर से भी कम रेट पर मिल रहा है। जबकि, डीजल का रेट 80 रुपये लीटर से भी कम है। दूसरी, ओर दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ईरान में महज 2.38 रुपये लीटर है।

यानी भारत में सबसे सस्ते पेट्रोल से यह 40 गुना सस्ता है। जबकि, सबसे महंगा पेट्रोल हांगकांग में 263.40 रुपये लीटर है।

ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का जून वायदा 98.98 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। जबकि, डब्ल्यूटीआई का मई वायदा 85.14 डॉलर पर है।

आगरा में पेट्रोल 94.35 और डीजल 87.41 रुपये लीटर बिक रहा है। अहमदाबाद में पेट्रोल 94.44 रुपये और  डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।  

लखनऊ में पेट्रोल का रेट 94.65 और डीजल 87.76 रुपये लीटर प्रति लीटर है। मेरठ में पेट्रोल के भाव 94.43 और डीजल 87.49 रुपये प्रति लीटर है। 

राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल अब 104.88 रुपये पर आ गया है। जबकि, डीजल की कीमत 90.36 रुपये लीटर है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 106.26 और डीजल 91.60 रुपये पर है।  

देश में आज सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर में 82.42 रुपये और डीजल 78.01 रुपये लीटर बिक रहा है। 

इंदौर में पेट्रोल 106.50 और डीजल  91.89 रुपये प्रति लीटर हो है। नागपुर में पेट्रोल अब 103.96 रुपये लीटर है, पहले यह 106.04 रुपये था।

यहां डीजल 90.52 रुपये लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये लीटर है तो मुंबई में पेट्रोल 104.21 व डीजल  92.15 रुपये लीटर बिक रहा है। 

You may also like