Home तकनीकी सैमसंग Galaxy S25 Edge का टीज़र, 2016 के बाद पहली बार वापसी

सैमसंग Galaxy S25 Edge का टीज़र, 2016 के बाद पहली बार वापसी

by News Desk

Samsung Galaxy S25 Edge को बुधवार को सैन जोस में गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में अनाउंस किया गया। ऐसे में कंपनी के एक स्लिम फोन पर काम करने की महीनों की अफवाहों का भी अंत हो गया। सैमसंग के एनुअल शोकेस में Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra मॉडल्स के पेश होने के बाद नया Edge Galaxy S25 लाइनअप के हिस्से के रूप में अनाउंस होने वाला लेटेस्ट डिवाइस बन गया। फिलहाल फोन के स्पेसिफिकेशन्स अननोन हैं। लेकिन, इसे दूसरे गैलेक्सी S25 डिवाइसेज की तुलना में स्लिमर फॉर्म फैक्टर स्पोर्ट करने के लिए टीज किया गया है

Samsung Galaxy S25 Edge

Samsung Galaxy S25 Edge को पहले Galaxy S25 Slim मॉनिकर के साथ लॉन्च करने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा लगता है कि सैमसंग की इसके बजाय अपनी 'एज' ब्रांडिंग को वापस लाने की प्लानिंग है। आपको बता दें कि इस मॉनिकर वाला आखिरी सैमसंग डिवाइस Galaxy S7 Edge था जिसे फरवरी 2016 में लॉन्च किया गया था।
 

You may also like