Home देश सड़क हादसा; बाइक को बचाने के चक्कर में मजदूरों से भरा वाहन पलटा, 25 से अधिक लोग घायल

सड़क हादसा; बाइक को बचाने के चक्कर में मजदूरों से भरा वाहन पलटा, 25 से अधिक लोग घायल

by News Desk

बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। 30 से ज्यादा मनरेगा मजदूरों को ले जा रही एक मालवाहक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 25 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। ये हादसा स्टेट हाइवे पर हुक्केरी तालुक के होसुर गांव के बाहरी इलाके में हुआ।

यमक्कनमारडी गांव के रहने वाले ये मजदूर मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) योजना के तहत अपने काम के लिए हिडकल बांध की ओर जा रहे थे।

बुलेट बाइक से बचने की कोशिश में गाड़ी ने खोया संतुलन
इसी दौरान रास्ते में अचानक आई एक बुलेट बाइक से बचने की कोशिश में मालवाहक वाहन ने नियंत्रण खो दिया और पलट गया। घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए बीआईएमएस अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

You may also like