Home देश 1 पर 3 बोनस शेयर देने का ऐलान, 334% बढ़ा कंपनी का मुनाफा, 1 साल में 315% चढ़े शेयर…

1 पर 3 बोनस शेयर देने का ऐलान, 334% बढ़ा कंपनी का मुनाफा, 1 साल में 315% चढ़े शेयर…

by

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है।

कंपनी ने 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर अनाउंस किए हैं। यानी, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल हर 1 शेयर पर निवेशकों को 3 बोनस शेयर देगी।

यह पहला मौका है, जब कंपनी बोनस शेयर देने जा रही है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेटा का ऐलान नहीं किया है।

कंपनी के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 2600.65 रुपये पर बंद हुए हैं।

कंपनी के मुनाफे में 334% का जोरदार उछाल
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial) के मुनाफे में मार्च 2024 तिमाही में 334 पर्सेंट का तगड़ा उछाल आया है।

जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल को 724.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 167 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 तिमाही में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल का रेवेन्यू सालाना आधार पर 108 पर्सेंट बढ़कर 2141.3 करोड़ रुपये रहा है।

एक साल पहले की समान अवधि में यह 1027.4 करोड़ रुपये था।

एक साल में 315% बढ़ गया शेयरों का भाव
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में पिछले एक साल में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 315 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल के शेयर 27 अप्रैल 2023 को 626.55 रुपये पर थे।

घरेलू ब्रोकरेज फर्म के शेयर 26 अप्रैल 2024 को 2600.65 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल के शेयरों में 168 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 27 अक्टूबर 2023 को 969.50 रुपये पर थे, जो कि अब 2600 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 107 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। यानी, कंपनी के शेयरों ने इस साल के 4 महीने में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है।

You may also like