परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिला बस्तर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

दिल्ली । पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के नेतृत्व में बस्तर बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल देश की राजधानी दिल्ली जाकर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिला ,और बस्तर में सड़क परिवहन को और बेहतर बनाने तथा बस्तर को केंद्र की महत्त्वाकांक्षी सड़क परियोजना “भारत -माला “से जोड़ने की मांग रखी ।
बीजेपी का प्रतिनिधमंडल बस्तर में ,सड़क ,रेल ,हवाई और अन्य सुविधाओं के लिए संबंधित विभागों के मंत्रियों से मुलाकात करेगा और सुविधाओ की मांग करेगा ।

इसी परिपेक्ष्य में आज इन्होंने परिवहन मंत्री से मुलाकात कर बस्तर की मांगों के विषय में उन्हें जानकारी दी ।
प्रतिनिधि मण्डल में कांकेर सांसद मोहन मण्डावी, डॉ सुभाऊ कश्यप, पूर्व मंत्री लता ऊसेण्डी, महेश गागडा, संतोष बाफना, श्रीनिवास राव मद्दी, कमलचंद भंजदेव, बैदूराम कश्यप, बाबुल नाग आदि शामिल है।
दिल्ली में भाजपा का प्रतिनिधि मण्डल बस्तर के विकास को गति देने केन्द्रीय मंत्रियों से भेंट कर चर्चा करेगा। भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने दिल्ली रवाना होने से पूर्व बताया था कि बस्तर के बेहतर व तीव्र विकास के लिये भाजपा संकल्पित है। बस्तर विकास का रोड मैप लेकर भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मण्डल दिल्ली जा रहा है। बस्तर में रेल की सुविधाओं में वृद्धि हो, हवाई सेवायें विस्तार पायें और सड़क मार्ग बेहतर हो, इसके लिये संबंधित विभागों के मंत्रियों से प्रतिनिधि मण्डल भेंट करेगा और बस्तर के विकास के लिये प्राथमिकता से कदम उठाने चर्चा की जायेगी।