Home देश Paytm के प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा, कंपनी के मैनेजमेंट में भी फेरबदल…

Paytm के प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा, कंपनी के मैनेजमेंट में भी फेरबदल…

by

Paytm की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के प्रेसिडेंट, मुख्य परिचालन अधिकारी यानी COO भावेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

कंपनी ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी। फिनटेक फर्म पेटीएम ने वरिष्ठ प्रबंधन में फेरबदल के तहत राकेश सिंह को पेटीएम मनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है।

कंपनी ने अब तक पेटीएम मनी का नेतृत्व कर रहे वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज का सीईओ बनाया है। पेटीएम सर्विसेज म्यूचुअल फंड और अन्य धन प्रबंधन उत्पादों के वितरण कारोबार में शामिल है।

कहा कंपनी ने

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भुगतान और उधार कारोबार की देखरेख करने वाले अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता ने व्यक्तिगत कारणों से कामकाजी जीवन से अवकाश लेने का फैसला किया है।

वह साल के अंत तक पेटीएम की विकास पहलों के लिए मार्गदर्शन देते हुए सलाहकार की भूमिका में आ जाएंगे। इस्तीफा देते हुए पेटीएम के भावेश गुप्ता ने कहा- मैंने व्यक्तिगत कारणों से करियर में ब्रेक लेने का फैसला किया है।

मैं सलाहकार की भूमिका में पेटीएम का सपोर्ट करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे विश्वास है कि पेटीएम नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।

ताबड़तोड़ हो रहे इस्तीफे

हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुरिंदर चावला ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें 26 जून, 2024 को पद मुक्त कर दिया गया था।

इससे पहले पीपीबीएल के अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा ने इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही बैंक के निदेशक मंडल को पुनर्गठित किया गया है।

आरबीआई ने की कार्रवाई

इस साल जनवरी में केंद्रीय रिजर्व बैंक ने पीपीबीएल को 29 फरवरी के बाद ग्राहक खातों, वॉलेट, फास्टैग और अन्य उपकरणों में जमा या टॉप-अप स्वीकार करना बंद करने का निर्देश दिया था। पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के पास है।

You may also like