Home राज्यछत्तीसगढ़ जिले में शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न, 66.61 प्रतिशत हुआ मतदान

जिले में शांतिपूर्ण रूप से मतदान सम्पन्न, 66.61 प्रतिशत हुआ मतदान

by

स्ट्रॉन्ग रूम को किया गया सील, मतगणना 04 जून को

मुंगेली 08 मई 2024// लोकसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-27 मुंगेली के-279 मतदान केंद्रों, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-29 बिल्हा विधानसभा के-120 मतदान केंद्रों और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 26 लोरमी के 264 मतदान केंद्रों में मतदान शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराया गया। जिले में 66.61 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें मुंगेली विधानसभा में 67.13 प्रतिशत, लोरमी विधानसभा में 65.20 प्रतिशत तथा बिल्हा विधानसभा में 68.46 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सम्पन्न होने पर सभी मतदान दलों ने मतदान सामाग्री को जमा किया। जिसके पश्चात स्ट्रॉग रूम में मतदान सामाग्री को सुरक्षित रखकर रूम को सील किया गया। इसकी विडियोग्राफी कराई गई। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। साथ ही स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी द्वारा निगरानी की जा रही है। जिसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने पर सभी मतदाताओं एवं चुनाव कार्य में संलग्न लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि जिले के 03 लाख 98 हजार 765 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 02 लाख 04 हजार 170 पुरूष मतदाता, 01 लाख 94 हजार 591 महिला मतदाता तथा 04 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। मुंगेली विधानसभा में 01 लाख 73 हजार 528 मतदाता, लोरमी विधानसभा में 01 लाख 52 हजार 258 तथा बिल्हा विधानसभा में 72 हजार 979 मतदाताओं ने मतदान कर अपनी सहभागिता निभाई। तेज धूप और शाम को बारिश से भी मतदाताओं के उत्साह में कमी नहीं आई। जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केन्द्रों में तेज धूप से बचने टेंट एवं पेयजल, पंखा सहित मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी। मतदान दलों एवं सुरक्षा बलों के सहयोग से प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले में निष्पक्ष, सुगम एवं निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न हुआ।

You may also like

Leave a Comment