Home Breaking News उज्जैन में महाकाल मंदिर के शंख द्वार पर लगी आग, मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची

उज्जैन में महाकाल मंदिर के शंख द्वार पर लगी आग, मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची

by News Desk

उज्जैन। उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर के शंख द्वार पर रविवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिसकी लपटें और धुआं करीब एक किलोमीटर दूर से नजर आया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार, आग मंदिर परिसर के कंट्रोल रूम में लगी बैटरी से लगी थी। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

आग लगने के बाद मंदिर में भक्तों का प्रवेश रोकना पड़ा। फिलहाल बैटरी में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा। आग पर काबू पाने के बाद मंदिर के गेट को दोबारा खोल दिया गया।

आग लगने की सूचना मिलते ही कलेक्टर रोशन सिंह, महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक, उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा, नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे।

You may also like