Home Breaking News अमेरिका में इजरायली दूतावास के 2 कर्मचारियों की हत्या, लगाए फ्री फिलिस्तीन के नारे

अमेरिका में इजरायली दूतावास के 2 कर्मचारियों की हत्या, लगाए फ्री फिलिस्तीन के नारे

by News Desk

वॉशिंगटन। अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी उस समय दहल उठी जब यहूदी म्यूजियम के बाहर इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस वक्त हुई जब म्यूजियम में अमेरिकन ज्यूइश कमेटी की ओर से एक कार्यक्रम चल रहा था और दोनों पीड़ित उसमें भाग लेकर बाहर निकल रहे थे।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, गोलीबारी को अंजाम देने वाला हमलावर पकड़ा गया है और फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। उसे घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया, जहां वह गोलीबारी के बाद म्यूजियम के अंदर भाग गया था। गिरफ्तारी के दौरान उसने “फ्री फिलिस्तीन” के नारे लगाए, जिससे इस हमले के पीछे राजनीतिक या वैचारिक कारणों की आशंका और प्रबल हो गई है।

वॉशिंगटन पुलिस की प्रमुख पामेला स्मिथ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हमलावर अकेला था। घटना शुक्रवार सुबह की है, जब म्यूजियम से बाहर निकलते वक्त दोनों इजरायली कर्मचारियों को करीब से गोली मारी गई। उन्होंने कहा कि संदिग्ध को पहले म्यूजियम के बाहर घूमते देखा गया था, और जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ और लोग बाहर निकलने लगे, उसने हैंडगन निकालकर गोलीबारी शुरू कर दी।

संयुक्त राष्ट्र में इजरायली राजदूत डैनी डैनन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे यहूदियों के खिलाफ आतंकी कार्रवाई बताया है। डैनी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- वाशिंगटन, डी.सी. में यहूदी संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम के बाहर हुई घातक गोलीबारी यहूदी-विरोधी आतंकवाद का एक घृणित कृत्य है।

उन्होंने आगे लिखा कि यहूदी समुदाय को नुकसान पहुँचाना एक लाल रेखा को पार करना है। हमें विश्वास है कि अमेरिकी अधिकारी इस आपराधिक कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। इज़राइल दुनिया भर में अपने नागरिकों और प्रतिनिधियों की रक्षा के लिए दृढ़ता से काम करना जारी रखेगा।

 

You may also like